मैं माही, मुझे शुरू से ही Shayari, Quote & Poetry (शायरी, विचार एवं कवितायेँ) लिखने का शौक रहा है| मैंने बहुत से लेख लिखे हैं उनमें से कुछ को मैं यहाँ ब्लॉग साईट पर पोस्ट कर रही हूँ| यदि आपको पसंद आये तो मैं निरन्तर अपने और भी लेखों को पोस्ट करती रहूंगी|


नज़र और नीयत में सिर्फ इतना फ़र्क होता है –
नज़र बड़ी चीजों को छोटा दिखाने की गलती करती है !
और नीयत छोटी चीजों को बड़ा बनाती है !!

Shayari, Quote & Poetry (शायरी, विचार एवं कवितायेँ)
Shayari, Quote & Poetry (शायरी, विचार एवं कवितायेँ)

मेरी रचनायें –


किसी और के लिए जगह नहीं है मुझमें,
तुमसे ही शुरू होकर,
तुम पर ही खत्म हुई है।


यदि हमारी आदतों में घमण्ड है,
तो हमें बर्बाद करने के लिए दुश्मन नहीं,
हम खुद ही काफी हैं !!!


किसी ने पूछा –
उस इंसान में ऐसा क्या ख़ास है,
मैंने जवाब दिया –
उसके बिना जिंदगी में कुछ भी ख़ास नहीं, बस इतनी सी बात है।


हाथ थाम ले पिया,
करते हैं वादा,
अब से तू आरजू,
तू ही है इरादा।


एक घुटन सी होती है,
जब कोई दिल में रहता है मगर साथ नहीं।


वक्त के अनुसार, सिर्फ आदत बदल ली है मैनें,
बुरे कल भी नहीं थे, अच्छे आज भी नहीं हैं !!!


ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों !
इंसान पल भर में याद बन जाता है !!


आज के दिन उन्हें सलाम
जो किस्मत से मिले हैं,
कीमत से नहीं।


बदलने का नाम वक्त है,
जो कल था वह आज नहीं है,
जो आज है वह कल नहीं रहेगा।


मैं नींद का शौकीन ज्यादा तो नहीं..
लेकिन ऐ ज़िंदगी!
तेरे ख्वाब भी ना देखूँ तो गुज़ारा नहीं होता।


मुझे तो सिर्फ तुम चाहिए,
ना तुझसे बेहतर,
ना तेरे जैसा।


क्या वजह बताऊं तुम्हें चाहने की,
बस तुम अच्छे लगे और इश्क़ हो गया।


एक बात नहीं समझ आई,
मंजिल भी उसकी थी, रास्ता भी उसका था !
एक मैं ही अकेली थी, काफिला भी उसका था !
साथ साथ चलने की सोच भी उसकी थी !
रास्ता बदलने का फैसला भी उसका था !
आज क्यों अकेली हूं !
ये दिल सवाल करता है खुद से !
लोग तो उसके थे ही, क्या खुदा भी उसका था !!


Shayari, Quote & Poetry (शायरी, विचार एवं कवितायेँ)
Shayari, Quote & Poetry (शायरी, विचार एवं कवितायेँ)

मेरी रचनायें –

आसमान की छत पे है अपनी दुनियां !
खिलखिलाती जिसमें है अपनी खुशियां !!
सुरज की पलकों तले धूप ढूंढते हैं हम !
जादुई है ये दुनिया…. है नहीं कोई गम !!
बन्दे हैं हम उसके.. हमपे किसका जोर !
उम्मीदों के सूरज निकले चारों ओर !!
इरादे है फौलादी हिम्मती हर क़दम !
अपने हाथों किस्मत लिखने आज चले हैं हम !!


पूरी दुनिया जीत सकते हो संस्कार से,
और… जीता हुआ भी हार सकते हो अहंकार से।


तुमने सिर्फ मेरी हार देखी है !
तुमने मुझे लड़ते हुए नहीं देखा !!


बिन तेरे ये जहां अब नहीं
तू है जहां रब है वहीं ।
तू है तो मायने हैं मेरे
वरना कोई मेरा मतलब ही नहीं।।