Food

Pizza Paratha (पिज्ज़ा पराठा)

स्टफ्ड पराठा सभी को पसन्द आता है, खासकर यह बच्चों का पसंदीदा फ़ूड होता है| मैं आज आपको Pizza Paratha (पिज्ज़ा पराठा) या चीज वेज स्टफ्ड पराठा (Cheese Veg Stuffed Paratha) बनाने की विधि बताता हूँ| आप इसे जरूर ट्राई करें| इसे बनाना बहुत ही आसान है, ये हेल्दी और स्वादिष्ट होता है|

Pizza Paratha – पिज्ज़ा पराठा कैसे बनाएं

निम्नलिखित सामग्री दो-तीन लोगों के लिए है|

Pizza Paratha

आवश्यक सामग्री – Ingredients

  • शिमला मिर्च – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • गाजर – 1 (बारीक कटा हुआ)
  • प्याज – 2 (बारीक कटा हुआ)
  • चीज़ – 5-6 स्लाइस
  • काली मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून
  • ओरीगेनो – छिड़कने के लिए
  • पिज्ज़ा सॉस – 2 टेबल स्पून
  • नमक – स्वादानुसार
  • गेहूं का आटा – 4 कप

पिज्ज़ा पराठा बनाने की विधि

Pizza Paratha
  • आटे में थोड़ा सा नमक मिलकर पानी के साथ अच्छी तरह गूंथ लें|
  • अब इसे 15 मिनट के लिए ढक कर रख दें|
  • शिमला मिर्च, गाजर, प्याज, काली मिर्च पाउडर, नमक, पिज्ज़ा सॉस को बाउल में मिक्स कर लें|
  • अब आटे की लोई बना लें|
  • चौके-बेलने की सहायता से रोटी की तरह बेल लें|
  • रोटी के बीच में चीज़ स्लाइस को रखें|
  • स्लाइस के ऊपर मिक्सचर को डालें|
  • इसके ऊपर ओरीगेनो छिड़क लें|
  • रोटी के किनारे पर हल्का पानी का लेप लगायें|
  • यदि आप चौकोर लुक देना चाहें तो चाकू की सहायता से कट करके रोटी की डिजाईन बदल दें| अब इसे चारों तरफ से मोड़कर कर ऊपर की तरफ चिपका दें|
  • यदि त्रिकोण लुक देना चाहें तो रोटी को गोल ही रखें और तीन तरफ से फोल्ड करके चिपका दें|
  • गैस को मध्यम आंच पर करके तवे को गर्म होने दें|
  • गर्म तवे पर सामान्य पराठे की तरह तेल, घी या रिफाइंड लगाकर दोनों तरफ बारी-बारी से सेकें, जब तक की इसका रंग सुनहरा ना हो जाये|
  • ये लीजिये गर्मा-गर्म पिज्ज़ा पराठा सर्व करने के लिए तैयार है|
Pizza Paratha

Admin

View Comments

  • आटे से बना है और सरल भी है बहुत अच्छा है स्वादिष्ट और पौष्टिक भी है ।

  • बहुत ही अच्छा विक्रम भाई आसान है और हेल्दी भी, बच्चों का मन पसंद भी। इस लॉक डाउन ने बहुत कुछ सिखाया भी है जहाँ हम सब अपने परिवार में समय नहीं दे पा रहे थे,बच्चों से दूर हो जा रहे थे ।अब लग रहा है कि हर परिस्थिति हमें कुछ न कुछ सिखाती भी है।बच्चों का मन पसंद घर पर कैसे आसानी से बनाया जाए।बाज़ार के जंक फूड से भी बच जाएंगे घर का बना खा कर,,

Recent Posts

Shayari, Quote & Poetry (शायरी, विचार एवं कवितायेँ)

मैं माही, मुझे शुरू से ही Shayari, Quote & Poetry (शायरी, विचार एवं कवितायेँ) लिखने का शौक रहा है| मैंने बहुत से लेख लिखे हैं उनमें से कुछ को मैं यहाँ ब्लॉग साईट पर पोस्ट कर रही हूँ|…

3 years ago

Padangusthasana (पादांगुष्ठासन)

Padangusthasana (पादांगुष्ठासन) के अभ्यास में थोड़ा वक्त लगता है| पादांगुष्ठासन संस्कृत भाषा का शब्द है।…

3 years ago

Ayurvedic Home Remedies (आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे)

कोरोना महामारी के दौर में Ayurvedic Home Remedies (आयुर्वेदिक घरेलू नुस्खे) बहुत ही कारगर है|…

4 years ago

Coronashan Kriya (कोरोनाशन क्रिया)

वर्तमान कोरोना महामारी में आप प्राकृतिक विधि से अपनी प्रतिरोध क्षमता बढ़ा सकते हैं| फेफड़े…

4 years ago

Gorakshasana (गोरक्षासन)

Gorakshasana (गोरक्षासन) महान योगी गोरक्षनाथ के नाम पर पड़ा है| योगी जी प्रायः इसी आसन…

4 years ago

Vashishthasana (वशिष्ठासन)

योग में वर्णित वशिष्ठासन को स्वास्थ्य का खजाना माना जाता है| संस्कृत शब्द वशिष्ठ का…

4 years ago

This website uses cookies.