Dreams and Astrology (स्वप्न और ज्योतिष) एक दूसरे से काफी हद तक जुड़े हुए है| देखे गए सपने के माध्यम से ज्योतिष गणना (Dream Interpretation) करके भविष्य के प्रति कुछ न कुछ संकेत Swapna Phal (स्वप्न फल) मिल सकते हैं| माना जाता है कि स्वप्न मन की एक उपज होती है और इस पर किसी का भी काबू नहीं होता है|
स्वप्न और समय (Dream and Time)
मत्स्यमहापुराण
मत्स्य पुराण पुराण में भगवान श्रीहरि के मत्स्य अवतार की मुख्य कथा के साथ अनेक तीर्थ, व्रत, यज्ञ, दान आदि का विस्तृत वर्णन किया गया है। इसमें जल प्रलय, मत्स्य व मनु के संवाद, राजधर्म, तीर्थयात्रा, दान महात्म्य, प्रयाग महात्म्य, काशी महात्म्य, नर्मदा महात्म्य, मूर्ति निर्माण माहात्म्य एवं त्रिदेवों की महिमा आदि पर भी विशेष प्रकाश डाला गया है। चौदह हजार श्लोकों वाला यह पुराण भी एक प्राचीन ग्रंथ है। सपनों की व्याख्या या स्वप्न फल (Swapan Phal) के बारे में मत्स्य पुराण में विस्तार से बताया गया है।
अच्छे सपने – Good Dreams
देखने के बाद सोना नहीं चाहिए।
उठकर भजन या चिंतन करना चाहिए और सपने किसी को नहीं बताना चाहिए।
सूरज उगने से कुछ पहले अर्थात ब्रह्म मुहूर्त में देखे गए सपने का फल 10 दिनों में सामने आ जाता है।
माना जाता है कि रात के –
पहले पहर में देखे सपने का फल 1 साल बाद आता है|
दूसरे पहर में देखे सपने का फल 6 महीने बाद आता है।
तीसरे पहर में देखे सपने का फल 3 महीने बाद आता है|
चौथे पहर के सपने का फल 1 महीने में सामने आता है।
दिन के सपनों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
बुरे सपने – Bad Dreams
सुबह उठते ही किसी को जरूर बता देना चाहिए।
इसके बाद स्नान कर के शिवजी का ध्यान करते हुए तुलसी को पानी दें।
तुलसी के पौधे के सामने अपना सपना व्यक्त करें।
यदि एक रात्रि में शुभ और अशुभ दोनों तरह के सपने देखे हों तो हमेशा शुभ सपने का फल प्राप्त होता है|
Dreams and Astrology
Dreams and Astrology
प्रसन्नता / लाभ / वृद्धि – Happiness / Benefit / Growth
Dreams and Astrology
स्वयं को उड़ते हुए देखना – किसी मुसीबत से छुटकारा
जामुन खाना – कोई समस्या दूर होना
सफेद फूल देखना – किसी समस्या से छुटकारा
पूजा-पाठ करते देखना – समस्याओं का अंत
घोड़ा देखना – संकट दूर होना
सफेद कबूतर देखना – शत्रु से मित्रता होना
मधुमक्खी देखना – मित्रों से प्रेम बढऩा
चील देखना – शत्रुओं से हानि
चावल देखना – किसी से शत्रुता समाप्त होना
कुत्ता देखना – पुराने मित्र से मिलन
त्रिशूल देखना – शत्रुओं से मुक्ति
तमाचा मारना – शत्रु पर विजय
तलवार देखना– शत्रु पर विजय
तोप देखना– शत्रु नष्ट होना
शेर दिखाई देना – शत्रुओं पर विजय
पगडंडी देखना – समस्याओं का निराकरण
छुरी दिखना – संकट से मुक्ति
नेवला देखना – शत्रुभय से मुक्ति
भगवान शिव को देखना – विपत्तियों का नाश
दियासलाई जलाना – धन की प्राप्ति
सीना या आंख खुजाना – धन लाभ
मांस देखना – आकस्मिक धन लाभ
खाई देखना – धन और प्रसिद्धि की प्राप्ति
रोटी खाना – धन लाभ और राजयोग
जुआ खेलना – व्यापार में लाभ
गोबर देखना – पशुओं के व्यापार में लाभ
धन उधार देना – अत्यधिक धन की प्राप्ति
स्त्री से मैथुन करना – धन की प्राप्ति
विदाई समारोह देखना – धन-संपदा में वृद्धि
टूटा हुआ छप्पर देखना – गड़े धन की प्राप्ति के योग
शिशु को चलते देखना – रुके हुए धन की प्राप्ति
फल की गुठली देखना – शीघ्र धन लाभ के योग
दस्ताने दिखाई देना – अचानक धन लाभ
गोबर दिखाई देना – पशुओं के व्यापार में लाभ
चांदी देखना – धन लाभ होना
खेत में पके गेहूं देखना – धन लाभ होना
फल-फूल खाना – धन लाभ होना
सफेद सांप काटना – धन प्राप्ति
घास का मैदान देखना – धन लाभ के योग
बादाम खाना– धन की प्राप्ति
शरीर पर गंदगी लगाना– धन प्राप्ति के योग
धनवान व्यक्ति देखना– धन प्राप्ति के योग
अनार देखना – धन प्राप्ति के योग
गड़ा धन दिखाना – अचानक धन लाभ
चेक लिखकर देना – विरासत में धन मिलना
कुएं में पानी देखना – धन लाभ
सांप दिखाई देना – धन लाभ
आम खाना– धन प्राप्त होना
खाली थाली देखना – धन प्राप्ति के योग
अनार का रस पीना– प्रचुर धन प्राप्त होना
ऊँट को देखना– धन लाभ
डाकघर देखना – व्यापार में उन्नति
दवात दिखाई देना – धन आगमन
शत्रु देखना – उत्तम धनलाभ
दूध देखना – आर्थिक उन्नति
बाजार देखना – दरिद्रता दूर होना
बिल्वपत्र देखना – धन-धान्य में वृद्धि
चोंच वाला पक्षी देखना – व्यवसाय में लाभ
पैसा दिखाई देना – धन लाभ
स्वस्तिक दिखाई देना – धन लाभ होना
घोड़े पर चढऩा– व्यापार में उन्नति होना
हाथी दिखाई देना – ऐेश्वर्य की प्राप्ति
कन्या को घर में आते देखना – मां लक्ष्मी की कृपा मिलना
बिस्तर देखना– धनलाभ और दीर्घायु होना
तीर दिखाई देना – लक्ष्य की ओर बढऩा
किसी रिश्तेदार को देखना – उत्तम मय की शुरुआत
पूजा होते हुए देखना – किसी योजना का लाभ मिलना
फकीर को देखना – अत्यधिक शुभ फल
गाय का बछड़ा देखना – कोई अच्छी घटना होना
रुद्राक्ष देखना – शुभ समाचार मिलना
मां सरस्वती के दर्शन – बुद्धि में वृद्धि
चिडिय़ा दिखाई देना – नौकरी में पदोन्नति
गुड़ खाते हुए देखना – अच्छा समय आने के संकेत
दूध देती भैंस देखना – उत्तम अन्न लाभ के योग
आकाश में उड़ना – लंबी यात्रा करना
आकाश में बादल देखना– जल्दी तरक्की होना
बगीचा देखना– खुश होना
सिर के कटे बाल देखना– कर्ज से छुटकारा
तीर चलाना– इच्छा पूर्ण होना
जहाज देखना– दूर की यात्रा होगी
हरा-भरा जंगल – प्रसन्नता मिलेगी
पूरी खाना – प्रसन्नता का समाचार मिलना
किसी से लड़ाई करना – प्रसन्नता प्राप्त होना
स्वयं को रोते हुए देखना– प्रसन्नता प्राप्त होना
हरी सब्जी देखना– प्रसन्न होना
तांबा देखना – गुप्त रहस्य पता लगना
लाल फूल देखना – भाग्य चमकना
चंदन देखना – शुभ समाचार मिलना
जटाधारी साधु देखना – अच्छे समय की शुरुआत
बुलबुल देखना– विद्वान व्यक्ति से मुलाकात
पुल पर चलना– समाज हित में कार्य करना
पानी में डूबना– अच्छा कार्य करना
चंद्रमा देखना – सम्मान मिलना
घर बनाना – प्रसिद्धि मिलना
पलंग पर सोना – गौरव की प्राप्ति
लड़ाई में मारे जाना – राज प्राप्ति के योग
खुला दरवाजा देखना – किसी व्यक्ति से मित्रता होगी
समाधि देखना – सौभाग्य की प्राप्ति
चूड़ी दिखाई देना – सौभाग्य में वृद्धि
लाठी देखना – यश बढऩा
धनुष पर प्रत्यंचा चढ़ाना – यश में वृद्धि व पदोन्नति
जमीन पर बिस्तर लगाना – दीर्घायु और सुख में वृद्धि
बिच्छू देखना– प्रतिष्ठा प्राप्त होगी
पहाड़ पर चढ़ना – उन्नति मिलेगी
धूप देखना – पदोन्नति और धनलाभ
चूड़ी देखना – सौभाग्य में वृद्धि
कुआं देखना – सम्मान बढऩा
गुरु दिखाई देना – सफलता मिलना
दीवार में कील ठोकना – किसी बुजुर्ग व्यक्ति से लाभ
दीवार देखना – सम्मान बढऩा
चुनरी दिखाई देना – सौभाग्य की प्राप्ति
तारामंडल देखना – सौभाग्य की वृद्धि
वसंत ऋतु देखना – सौभाग्य में वृद्धि
कब्रिस्तान देखना – समाज में प्रतिष्ठा
स्वयं की मां को देखना – सम्मान की प्राप्ति
नदी देखना – सौभाग्य वृद्धि
पगड़ी देखना – मान-सम्मान में वृद्धि
तीतर देखना– सम्मान में वृद्धि
तोता दिखाई देना – सौभाग्य में वृद्धि
इलाइची देखना – मान-सम्मान की प्राप्ति
डाकिया देखना – दूर के रिश्तेदार से मिलना
स्वर्ग देखना – भौतिक सुखों में वृद्धि
नीलगाय देखना – भौतिक सुखों की प्राप्ति
मृत व्यक्ति से बात करना – मनचाही इच्छा पूरी होना
शेरों का जोड़ा देखना – दांपत्य जीवन में अनुकूलता
दंपत्ति को देखना – दांपत्य जीवन में अनुकूलता
पत्नी को देखना – दांपत्य में प्रेम बढऩा
सुंदर स्त्री देखना – प्रेम में सफलता
फूल देखना– प्रेमी से मिलन
पान खाना– सुंदर स्त्री की प्राप्ति
अंगूठी पहनना– सुंदर स्त्री प्राप्त करना
दर्पण में चेहरा देखना– किसी स्त्री से प्रेम बढऩा
मोती देखना – पुत्री प्राप्ति
अंडे खाना– पुत्र प्राप्ति
आकाश देखना – पुत्र प्राप्ति
बालक दिखाई देना – संतान की वृद्धि
स्वयं की बहन देखना – परिजनों में प्रेम बढऩा
भाई को देखना – नए मित्र बनना
सूर्य देखना– खास व्यक्ति से मुलाकात
शहद देखना – जीवन में अनुकूलता
मैना देखना – उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति
मुर्दा देखना – बीमारी दूर होना
सुपारी देखना – रोग से मुक्ति
देवी के दर्शन करना – रोग से मुक्ति
रुई देखना – निरोग होने के योग
नमक देखना – स्वास्थ्य में लाभ
स्वयं के सफेद बाल देखना– आयु बढ़ेगी
इंद्रधनुष देखना – उत्तम स्वास्थ्य
जलता हुआ दीया देखना – आयु में वृद्धि
कबूतर दिखाई देना – रोग से छुटकारा
कोयल देखना – उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति
अर्थी देखना – बीमारी से छुटकारा
झरना देखना – दु:खों का अंत होना
कमल का फूल देखना – रोग से छुटकारा
स्वयं की मृत्यु देखना – भयंकर रोग से मुक्ति
चश्मा लगाना – ज्ञान में बढ़ोत्तरी
मंदिर देखना – धार्मिक कार्य में सहयोग करना
झंडा देखना– धर्म में आस्था बढ़ेगी
तपस्वी दिखाई देना – दान करना
नक्शा देखना – किसी योजना में सफलता
दीपक जलाना – नए अवसरों की प्राप्ति
आसमान में बिजली देखना – कार्य-व्यवसाय में स्थिरता
आभूषण देखना – कोई कार्य पूर्ण होना
नदी का पानी पीना – सरकार से लाभ
कष्ट / रोग – Suffer / Disease
Dreams and Astrology
आंखों में काजल लगाना – शारीरिक कष्ट
सूखा हुआ बगीचा – कष्टों की प्राप्ति
चंद्रग्रहण देखना – रोग होना
पहाड़ हिल रहे हैं – किसी बीमारी का प्रकोप होना
डॉक्टर को देखना – स्वास्थ्य संबंधी समस्या
ऊँट की सवारी– रोगग्रस्त होना
सुअर देखना– शत्रुता और स्वास्थ्य संबंधी समस्या
तेल पीना– किसी भयंकर रोग की आशंका
पेड़ से गिरता हुआ देखना – किसी रोग से मृत्यु होना
श्मशान में शराब पीना – शीघ्र मृत्यु होना
तर्पण करते हुए देखना – परिवार में किसी बुुजुर्ग की मृत्यु
स्वयं के कटे हाथ – किसी निकट परिजन की मृत्यु
शरीर का कोई अंग कटा हुआ देखना – किसी परिजन की मृत्यु के योग
बहुत अच्छा, टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में, जो बहुत तेजी से आगे जा रही है। ज्योतिष शास्त्र को पूरी तरह से नकार नहीं सकती है। बल्कि दुनिया में आज भी बहुत कुछ विज्ञान की समझ से परे है।
Thanks for letting me know about dreams and their results. Keep it up
मैं माही, मुझे शुरू से ही Shayari, Quote & Poetry (शायरी, विचार एवं कवितायेँ) लिखने का शौक रहा है| मैंने बहुत से लेख लिखे हैं उनमें से कुछ को मैं यहाँ ब्लॉग साईट पर पोस्ट कर रही हूँ|…
View Comments
बहुत अच्छा, टेक्नोलॉजी की इस दुनिया में, जो बहुत तेजी से आगे जा रही है। ज्योतिष शास्त्र को पूरी तरह से नकार नहीं सकती है। बल्कि दुनिया में आज भी बहुत कुछ विज्ञान की समझ से परे है।
Thanks for letting me know about dreams and their results. Keep it up
Thanks for your support.